Sunday, January 2, 2022

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है,
लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है,
प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है,
ओर प्यार में अक्सर लोग मरने की बात करते हैं,
अपना इगो, एटीट्यूड छोड़ नही सकते, दुनिया छोड़ने की बात करते हैं,
एक दूसरे की खुशी के लिए सब छोड़ सकते है, 
जब बात कुछ छोड़ने की आती है तो मजबूरी का नाम देकर एक दूसरे को छोड़ देते हैं,
वादे पूरे नहीं होते लेकिन झूठे एहसास बना लेते है अक्सर,
किसी एक ही खुशी के लिए कभी कभी खुद की खुशी को बेच देते हैं,
कभी समझने में गलती हो जाती हैं, जो देखता है, हर सच वही नहीं होता, 
मंदिर में एक दूसरे के लिए उसकी खुशी मंगते है और बिछड़ जाने पर रोया भी करते हैं, 
अक्सर प्यार हार जाता हैं अपने ही प्यार से ।

By:- Kshma Rastogi

#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#chandausibloggergirl
#nursingcollege
#nursingstudent
#kshmarastogi

No comments:

Post a Comment

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...