Sunday, January 2, 2022

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है,
लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है,
प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है,
ओर प्यार में अक्सर लोग मरने की बात करते हैं,
अपना इगो, एटीट्यूड छोड़ नही सकते, दुनिया छोड़ने की बात करते हैं,
एक दूसरे की खुशी के लिए सब छोड़ सकते है, 
जब बात कुछ छोड़ने की आती है तो मजबूरी का नाम देकर एक दूसरे को छोड़ देते हैं,
वादे पूरे नहीं होते लेकिन झूठे एहसास बना लेते है अक्सर,
किसी एक ही खुशी के लिए कभी कभी खुद की खुशी को बेच देते हैं,
कभी समझने में गलती हो जाती हैं, जो देखता है, हर सच वही नहीं होता, 
मंदिर में एक दूसरे के लिए उसकी खुशी मंगते है और बिछड़ जाने पर रोया भी करते हैं, 
अक्सर प्यार हार जाता हैं अपने ही प्यार से ।

By:- Kshma Rastogi

#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#chandausibloggergirl
#nursingcollege
#nursingstudent
#kshmarastogi

मेरी बुआ पंक्ति

 मेरी ताकत हो तुम, मेरी शुभचिंतक हो तुम, मेरे जीने की वजह हो तुम, आज जो भी हो सब आपका दिया हुआ भेंट है, तुमको मैं क्या दो, जो भी है सब तुम्हारा है, मेरी बुआ तुम्हारा साथ मुझे अपने हर जनम में चाहिए, मुझे दुनिया नही मुझे सिर्फ आपका प्यार चाहिए। ❤️

By:- Kshma Rastogi🌺

#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow

#nursingcollege

#chandausibloggergirl

#kshmarastogi

#nursingstudent

Wednesday, October 13, 2021

Quotes by Kshma Rastogi

 जब दोनो का प्रेम सत्य है तो डर कैसा,

प्रेम हैं तोह बिछड़ने का डर क्यों,

जब डर है तो प्रेम कैसा,

प्रेम तो वो परिभाषा है जिसमे न खोने का डर , ना पाने की चाह , 

जो बिन शब्दो को बोले समझ जाए मन की बात,

उससे क्या छुपाना, जो छुपाना पड़े वो विश्वास कहां, 

जो गलती होने पर गलती याद रखे वो कैसा साथी,

अच्छाई छोड़ कमी जो देखे, वो साथ कैसे निभाएगा,

जब मन न मिलता एक दूसरे से, फिर उस रिश्ते में क्यों रहना ।


By :- Kshma Rastogi


#novainstituteofnursingandparamedicalsciences

#lucknow

#chandausibloggergirl 

#nursestudent

#kshmarastogi

Quotes by Kshma Rastogi

 ना जाने कितनी बातें तेरे साथ कर बैठे हम,

हम बात कर बैठे तुमसे अब उन बातों का भूलना है मुश्किल,

हमारा तुम्हारा मिलना यूं न होना लिखा था, 

हम किस्मत और नसीब से लड़ते रह गए, और तेरा मेरा बिछड़ना शुरू होगया,

ना जाने कितनी उम्र गुजारी हो तेरे बिना, 

कोई तो फरियाद रही होगी तेरे दिल मे भी, 

हर फरियाद मेरी रही हों, यह तो जरूरी नहीं,

मेरा ही साया रही हो जरूरी नहीं, कुछ तो तेरा साया भी मेरे साथ रहा,

बताना मुश्किल है, हम तुझे क्या समझ बैठे ।

By :- Kshma Rastogi




#novainstituteofnursingandparamedicalsciences

#lucknow

#chandausibloggergirl

#nursestudent




Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...