Monday, April 26, 2021

अनाथ बच्चे

 नमस्कार दोस्तों , आप सबका क्षमा रस्तौगी के ब्लॉग पर स्वागत है । दोस्तों आज मै बात करोगी अनाथ बच्चों के लिए ।

अनाथ शब्द कितना अजीब सा लगता है ना सुनने में , अनाथ शब्द से आप लोग क्या समझते हैं ? कुछ अनाथ से समझते है सहानुभूति किसी अनाथ बच्चे के लिए , या फिर जिसके माता पिता नहीं होते , उनको अनाथ कहा जाता है । दोस्तों अनाथ शब्द अपने आप में एक शब्दकोश समाए हुए हैं , किस तरह से यह स्पष्ट करना मुश्किल है लेकिन मै बताने की कोशिश करती हूं । दोस्तों आप लोग देखते होंगे अपने आस पास या पड़ोस में कुछ ऐसे बच्चो को जिनके माता पिता गुजर गए होते हैं । अपने कभी ऐसे बच्चो का जीवन के बारे में कभी सोचा है कि इनका जीवन कैसे व्यतीत होता है , यह बच्चे कैसा सोचते होंगे या कैसा महसूस किया करते होंगे । दोस्तों अनाथ बच्चे सहानुभूति की नहीं, बल्कि आपके अपनेपन की जरूरत होती है , यह बच्चे अपने माता पिता के लिए थोड़ा भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं , यह बच्चे भी आम बच्चो की तरह होते हैं इसलिए सहानभूति नहीं अपनापन देखा कर इन बच्चो को प्यार देने की कोशिश जरूर करें , यह बच्चे आपका अपनापन पाकर आपसे भावनात्मक रूप से जुड़ाव महसूस करते हैं । 

दोस्तों किसी अनाथ बच्चे को अपनाकर उसको एक खुशहाल जिंदगी देकर आप खुद एक ऐसी खुशी पाएंगे जिसका कोई अंत नहीं होगा । यह खुशी आपको एक खुशहाल जीवन बनाने में मदद करेगा । 

आजकल आप सब जानते हैं कितनी महिलाए मां नहीं बन सकती , मै उन महिलाओं से यही कहना चाहती हो, आप एक अनाथ बच्चे को अपनाकर उसको मां जैसा प्यार दे , उसकी और अपना जीवन खुशहाल बनाए । 

ज़िन्दगी हम सबको अच्छा काम करने के लिए बहुत मौके देती है , अपना अच्छा करिए और बाकी भगवान के ऊपर भरोसा बनाए रखें ।


3 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...