Wednesday, May 26, 2021

जज़्बात स्टेट्स शायरी

यू अनजान बनके बदले जज़्बात मेरे , 
कैसे बदले जज़्बात मेरे , बताओ जरा हमको भी ,
यू जज़्बात केसे बदल देते हो , यू तो गुस्ताहिया माफ की हमने हजार ,
यह जज्बातों को बदलने का हुनर कहां से लाते हो ,
तेरे शहर में आना ऐसे हुआ , अपना शहर छोड़ आए पीछे ,
लौटे केसे शहर में अपने , तेरे शहर के अलावा पसंद नहीं कुछ ।

By:- Kshma Rastogi

2 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...