किस तरह लोगो की नजरो से बचकर मिलना ,
किसी कैफे पर साथ बैठ कर एक दूसरे को देखना ,
एक दूसरे को सिर्फ देखना , साथ बैठ कर बातें करेंगे ,
सामने होने पर सिर्फ देखना और प्यार भरी मुस्कुराहट आना चेहरे पर ,
याद है ना जाते समय एक दूसरे को यूं गले लगाना जैसे अब कब मिलेंगे ,
एक दिल में बेचैनी लिए हुए , घर जाकर साथ बिताए लम्हों को याद करके खुद में हंसना ,
घरवालों के पूछने पर यूं झूट बोलना , आज ट्यूशन में मस्ती हुई ,
पढ़ते समय तेरी तस्वीर आने पर किताब को बंद करके तुझे याद करना ,
रात में तुझ से बिताए लम्हों के बारे में बात करना ,
फिर तेरा उदास होकर पूछना , अब कब मिलेंगे ,
तेरे उदास से मन को अपनी बचकानी बातों से हंसाना ,
तेरी मेरी बातों का लम्हा देर तक चलाना , सोने का समय होने पर एक गुड नाईट का मैसेज करके , कुछ देर तक बात होना , बात होते होते लड़ाई हो जाना ,
याद है ना , मैसेज पर लड़ाई होना और बात न करनी की धमकी देना , मेरी गलती पर तेरा यूं बार बार सॉरी बोलना , मुझे तुझे प्यार करने की वजह देना ,
याद है ना , तेरा मेरा प्यार का रिश्ता ।
By :- Kshma Rastogi
#novacollege
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#sambhal
#chandausi
#moradabad
#lucknow
No comments:
Post a Comment