Thursday, May 27, 2021

याद है ना

याद है ना हमारा छुप छुप कर मिलना ,
किस तरह लोगो की नजरो से बचकर मिलना ,
किसी कैफे पर साथ बैठ कर एक दूसरे को देखना ,
एक दूसरे को सिर्फ देखना , साथ बैठ कर बातें करेंगे , 
सामने होने पर सिर्फ देखना और प्यार भरी मुस्कुराहट आना चेहरे पर ,
याद है ना जाते समय एक दूसरे को यूं गले लगाना जैसे अब कब मिलेंगे ,
एक दिल में बेचैनी लिए हुए , घर जाकर साथ बिताए लम्हों को याद करके खुद में हंसना ,
घरवालों के पूछने पर यूं झूट बोलना , आज ट्यूशन में मस्ती हुई ,
पढ़ते समय तेरी तस्वीर आने पर किताब को बंद करके तुझे याद करना ,
रात में तुझ से बिताए लम्हों के बारे में बात करना , 
फिर तेरा उदास होकर पूछना , अब कब मिलेंगे , 
तेरे उदास से मन को अपनी बचकानी बातों से हंसाना ,
तेरी मेरी बातों का लम्हा देर तक चलाना , सोने का समय होने पर एक गुड नाईट का मैसेज करके , कुछ देर तक बात होना , बात होते होते लड़ाई हो जाना , 
याद है ना , मैसेज पर लड़ाई होना और बात न करनी की धमकी देना , मेरी गलती पर तेरा यूं बार बार सॉरी बोलना , मुझे तुझे प्यार करने की वजह देना ,
याद है ना , तेरा मेरा प्यार का रिश्ता ।

By :- Kshma Rastogi

#novacollege
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#sambhal
#chandausi
#moradabad
#lucknow

No comments:

Post a Comment

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...