Sunday, May 2, 2021

Corona ke upar vichar

नमस्ते दोस्तों , मै क्षमा रस्तौगी , आशा करती हूं आप सब लोग सुरक्षित अपने घर होंगे । दोस्तों आप सब जानते है कि हमारे भारत में कोरोना कितनी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है , दोस्तों इस समय हम सबका घर के अंदर रहना सुरक्षित है , आपके लिए और आपके अपनों के लिए अच्छा है । दोस्तों मै जब भी अखबार या टीवी खुलती हो और न्यूज चैनल देखती हो , तब हर एक न्यूज पर कारोना के बढ़ते प्रभाव देख कर दुख होता है , कितने लोगों ने अपनो को खोया है इस बीमारी में , कितनो के ऊपर से उनके दिल के सबसे करीब इंसान को जाते देखा है । आप सब जानते हैं  कारोना से अगर कोई व्यक्ति मर जाता है तो उस इंसान का शव उसके परिजन को नहीं मिलता है । कितनी दुख की बात है जिस इंसान से हम सबका इतना लगाव हो और उसकी मृत्यु के बाद उसके शव का अंतिम संस्कार भी नहीं कर सकते ।

हम सब अपने द्वारा किए गए उपकरण का निर्माण इस समय सब व्यर्थ है , हम इंसानों ने अपनी जरूरत के लिए प्रकृति से खिलवाड़ किया तथा उसको नुकसान पहुंचाया । आज हम सबको ऑक्सीजन की कमी हो रही है , हर तरफ देखो , हर कोई ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भटक रहा है , पेड़ो के कटे जाने पर अब हम सबको पता चल रहा है पेड़ो का होना , जब ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो रही है , ऑक्सीजन के बढ़ते दाम पर माध्यम वर्ग तथा गरीब वर्ग को बहुत दिक्कत का समना करना पड़ रहा है । हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन ना मिलना , मरीजों के स्वास्थ के लिए नुकसानदायक है ।

हम सब ने सन् 2020 को निकाल लिया किसी तरह यह सोच कर सन् 2021 हम सबके लिए यह साल अच्छा साबित होगा  , लेकिन यह साल पिछले साल से भी बुरा निकला ।
कितने लोगो की आशा सन् 2021 से जोड़ी हुई थी लेकिन अब सब आशा जैसे मानो टूटती जा रही है , साथ में कितनो की सांसों की डोर टूटती हुई देख रही है ।

आज इंसान एक कतपुतली की तरह हो रहा है जिसकी सांसों की डोर कब टूट जाए अब पता ही नही चल रहा , किसका साथ छूट जाए समझ नहीं आ रहा ।

अब तो बहुत से इंसान  इंसान से  ही डर रहे हैं  अपनों को छूने से डर रहे हैं अपनों से परहेज कर रहे हैं , जरा सा बुखार होने पर भी डर जाते हैं कही कॉरोना तो नहीं हो गया 😷
कितना अजीब सा लगने लगा है अब चेहरे पर बिना मास्क पहने नहीं निकल सकते , अब खुद को दूसरों से दूर रखने में भलाई है ।
अब ना कोई किसी के जा सकता , ना कोई आ सकता ।

सब दूर रह कर खुद को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।


दोस्तों मेरा आप सब से यही कहना है दूरी क़दमों में बनाए , दिलो में नहीं ।
जरूरत होने पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की पूरी कोशिश करते रहे , आप सब से जितना हो सके उतनी मदद करे ।

मेडिकल स्टाफ , पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी , और सरकार का साथ दे ।
सरकार आपका बुरा नहीं चाहेगी , सरकार के कहे अनुसार कार्य करे ।

धन्यवाद ,
क्षमा रस्तौगी 

#kshmarastogi
#nursestudent
#nursingstudent
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#novacollegelucknow
#nursingcollegelucknow
#chandausibloggergirl
#moradabad
#sambhalnews







No comments:

Post a Comment

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...