हम सब अपने द्वारा किए गए उपकरण का निर्माण इस समय सब व्यर्थ है , हम इंसानों ने अपनी जरूरत के लिए प्रकृति से खिलवाड़ किया तथा उसको नुकसान पहुंचाया । आज हम सबको ऑक्सीजन की कमी हो रही है , हर तरफ देखो , हर कोई ऑक्सीजन के लिए इधर उधर भटक रहा है , पेड़ो के कटे जाने पर अब हम सबको पता चल रहा है पेड़ो का होना , जब ऑक्सीजन की आपूर्ति कम हो रही है , ऑक्सीजन के बढ़ते दाम पर माध्यम वर्ग तथा गरीब वर्ग को बहुत दिक्कत का समना करना पड़ रहा है । हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन ना मिलना , मरीजों के स्वास्थ के लिए नुकसानदायक है ।
हम सब ने सन् 2020 को निकाल लिया किसी तरह यह सोच कर सन् 2021 हम सबके लिए यह साल अच्छा साबित होगा , लेकिन यह साल पिछले साल से भी बुरा निकला ।
कितने लोगो की आशा सन् 2021 से जोड़ी हुई थी लेकिन अब सब आशा जैसे मानो टूटती जा रही है , साथ में कितनो की सांसों की डोर टूटती हुई देख रही है ।
आज इंसान एक कतपुतली की तरह हो रहा है जिसकी सांसों की डोर कब टूट जाए अब पता ही नही चल रहा , किसका साथ छूट जाए समझ नहीं आ रहा ।
अब तो बहुत से इंसान इंसान से ही डर रहे हैं अपनों को छूने से डर रहे हैं अपनों से परहेज कर रहे हैं , जरा सा बुखार होने पर भी डर जाते हैं कही कॉरोना तो नहीं हो गया 😷
कितना अजीब सा लगने लगा है अब चेहरे पर बिना मास्क पहने नहीं निकल सकते , अब खुद को दूसरों से दूर रखने में भलाई है ।
अब ना कोई किसी के जा सकता , ना कोई आ सकता ।
सब दूर रह कर खुद को सुरक्षित रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।
दोस्तों मेरा आप सब से यही कहना है दूरी क़दमों में बनाए , दिलो में नहीं ।
जरूरत होने पर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की पूरी कोशिश करते रहे , आप सब से जितना हो सके उतनी मदद करे ।
मेडिकल स्टाफ , पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी , और सरकार का साथ दे ।
सरकार आपका बुरा नहीं चाहेगी , सरकार के कहे अनुसार कार्य करे ।
धन्यवाद ,
क्षमा रस्तौगी
#kshmarastogi
#nursestudent
#nursingstudent
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#novacollegelucknow
#nursingcollegelucknow
#chandausibloggergirl
#moradabad
#sambhalnews
No comments:
Post a Comment