Wednesday, June 9, 2021

Yaadein

लोग आते हैं , और चले जाते हैं ,
कुछ लोगो की यादें रह जाती हैं ,
जिंदगी में कितना भी आगे बढ़ लो ,
यादें पीछे ले ही जाती हैं ,
औरों के आ जाने से , कुछ लोगो की कमी पूरी नहीं होती ,
कुछ अधूरी ख्वाइश , कुछ अधूरी यादें रह जाती हैं ,
कितनी भी कोशिश क्यूं ना कर लो , उन यादों से बाहर निकलने की , वो यादें मिटती नहीं , 
कितने भी लोगो से मिल लो , कमी भरती नही ,
कितनी भी कोशिश कर ले , जिंदगी में नए रंग भरने की ,
वो रंग चढ़ते नही । 

By :— Kshma Rastogi
#novacollege
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#kshmarastogi
#chandausi
#lucknow
#sambhal
#moradabad


2 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...