भाई बहन का यह त्यौहार , लाता खुशियां हजार ,
मिठाई, चॉकलेट, बर्फी, मिष्ठान खिलाए भाई को बहन ,
साल भर लड़ते झगड़ते भाई बहन देखो रक्षाबंधन पर साथ ,
भाई की कलाई पर बहन बांधे रक्षासूत्र , माथे पर लगाएं विजय तिलक ,
अपनी रक्षा का वादा लिए भाई से , जग में मुस्कराए ,
हर समय जो भाई लड़ता रहे , वो भाई करता अपनी बहन से उसकी रक्षा का वादा ,
यह त्यौहार नही सिर्फ , यह है भाई बहन के रिश्ते की झांकी ,
नए नए कपड़े पहन भाई बहन बनाए इस त्यौहार को खास ,
रक्षाबंधन पर भाई सगा हो या मुंहबोला , बहन के लिए उसका भाई ,
जो शर्माता फ्रेंडशिप बैंड पहनने से , वही राखी पहन गर्व से कहता मेरी बहना का प्यार ,
भाई बहन का रिश्ता यूं ही नहीं खास , यूं ही नहीं सभी रिश्तों से बड़ा रिश्ता ,
राखी मोती या रंग बिरंगी सितारों से सजी नही , राखी होती हैं उन विचारों की जो भाई बहन को जोड़े रखती हैं ,
राखी की कीमत उसके रूपये से नही , बहन की उस श्रद्धा से है ,
जो धागे की एक डोर को भाई की कलाई पर बांध अपनी रक्षा के लिए संतोष होती है ,
जब कभी बहन की रक्षा की बात आएगी भाई उसकी रक्षा करेगा ,
भाई बहन के प्यार के इस त्यौहार में सब रहे साथ ।
By:– Kshma Rastogi
Happy Rakshabandhan All ! ❤️
Thank you !
#novacollegelucknow
#novainstituteofnursingandparamedicalsciences
#chandausibloggergirl
#nursestudent
Very nice
ReplyDeleteThank you sir
Delete