Friday, September 10, 2021

Love Poetry

 कैसे भूलेंगे उसको वो दिमाग में नहीं दिल में बसता है ,

उसकी हर बात में मेरा जिक्र है , मेरी हर सांस में उसका नाम है ,

वो मनमौजी सा लड़का है , मैं चंचल सी लड़की ,

हम दोनों मिले हैं उस राह पर जहां चाहा कर भी बिछड़ना मुश्किल है , 

राहें अलग जरूर है लेकिन राह अंत में मिल ही जाती है ।


By :- Kshma Rastogi

#novacollegelucknow

#chandausibloggergirl

#nursingstudent

5 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...