Sunday, May 9, 2021

नारी शक्ति

नमस्ते दोस्तों , मै क्षमा रस्तौगी आज आप सबसे नारी शक्ति के बारे में बात करूंगी । बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं नारी शक्ति पर बात ।
 नारी अपने आप में एक शक्ति है , जिसका ना कोई प्रारंभ है ना ही कोई अंत । नारी के बल का अनुमान लगाया जाना मुश्किल है , क्यूंकि नारी का बल उसकी भुजाओं में नहीं , उसके अन्दर छुपी उस शक्ति में है जो दिखाई नहीं देती लेकिन उसका परिणाम भयंकर रूप धारण करता है । नारी का अपमान करने वाला शख्स हमेशा नारी से ही हर जाता है । नारी बिन संसार अधूरा है , इतिहास के पन्नों पर जब भी नारी का अपमान हुआ , हमेशा प्रलय हुआ । 
एक पुरुष सिर्फ शरीर पर विजय प्राप्त करता है लेकिन नारी आत्मविजय होती हैं । नारी त्याग , समर्पण , ममता , दया , करुणा , प्रेम की मूरत होती है , लेकिन जब नारी अपने यह गुण त्यागती है तब विनाश होता है , नारी को किसी तलवार या किसी अस्त्र शस्त्र की आवश्कता नहीं होती , नारी जब संहार करती है तब अस्त्र शस्त्र यह निम्न हो जाते है । नारी की शक्ति का अनुमान उसकी आंखो से लगाया जा सकता है , जिसको नारी अपने अन्दर छुपाए रखती हैं , नारी की आंखें उसके प्रेम , क्रुद्ध  , अहंकार , त्याग , सत्य , कुछ बयां कर देती है , नारी जिसको बयां नहीं कर पाती , वो उनकी आंखो से बयां हो जाता है । नारी की शक्ति अद्भुत  होती है , नारी का अपमान करने से पहले हर किसी को सोचना चाहिए । यह समाज जिस नारी को अबला समझता है , अगर वहीं नारी अपनी ममता त्याग दे तो यह समाज क्या वह विश्व विजय कर सकती है । नारी अपने से पहले दूसरों के बारे में सोचना , फिक्र करना , उनका सम्मान करना छोड़ दे तो नारी के बारे में पुरुष बोलने से पहले सोचने लगेंगे , नारी का बल उसका त्याग , समर्पण , प्रेम , ममता , करुणा होता है ।
नारी अगर पार्वती है , तो वहीं नारी दुर्गा है , वहीं नारी महाकाली है । 
नारी सिर्फ सम्मान चाहती है , समाज में अपने लिए इज्जत चाहती है । 
नारी शक्ति भगवान से भी लड़ जाती है , भगवान को भी नारी शक्ति के सामने हार माननी पड़ती है । 
नारी शक्ति उसकी आंखो से देखी और समझी जा सकती हैं , नारी का अपमान भगवान के अपमान बराबर होता है ।





#novainstititueofnursingandparamedicalscienceslucknow
#novacollegelucknow
#kshmarastogi
#kshmarastogi460.blogspot.com
#naarishakti
#bharatiyanaari

15 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...