Friday, May 7, 2021

Mera Chhota Sa sheher

नमस्ते दोस्तों , मै क्षमा रस्तौगी । आशा करती हूं आप सब अच्छे होंगे । दोस्तो आज में आपसे अपने छोटे से शहर के बारे में कुछ बताओगी ।
दोस्तो मेरा छोटा सा शहर मुरादाबाद से कुछ किलोमीटर दूर स्थित चंदौसी है , मेरे छोटे से शहर में आपको एक से बढ़कर एक चीज उपलब्ध होगी , चंदौसी वैसे मिनी वृंदावन , चांदसी के नाम से भी प्रसिद्ध है , हमारी चंदौसी में मैंथा का , सिंग का कारोबार होता है , चंदौसी में उत्तर प्रदेश का बड़ा रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज है , हर साल लगने वाला गणेश चोथ का मेला बहुत प्रसिद्ध है , भारत के कई राज्यों से लोग यह मेला देखने आते हैं , यह सबसे पहले मेला मुंबई में शुरू हुआ , उसके बाद यह मेला चंदौसी में लगा , 52 साल से लग रहे इस मेले की पहचान भारत वर्ष में  अपनी एक अलग पहचान लिए हुए है , इस मेले में मौत का कुआं , मौत की छलांग , सर्कस , दूर दूर से आए व्यापारी मेले की शान बढ़ते है । मौत का कुआं इसमें अपना प्रदर्शन दिखाने वाले कलाकार अपनी प्रदर्शन से सबको आश्चर्य कर देने वाले करतब दिखाते हैं , जिससे मौत के कुए में सबके चेहरों पर हंसी आती है , कलाकार इसमें अपनी जान हथेली पर रखकर प्रदर्शन किया करते हैं , कभी कभी इनके करतब से डर लगता है तो अचानक से खुशी ।
मौत की छलांग मेला खत्म हो जाने के बाद 3 दिन लगातार होती है , जिसको देखने के लिए चंदौसी के सभी नागरिक आते है । चंदौसी में 140 फीट ऊंची नृत्य करती गणेश मूर्ति है,  जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है , यह मूर्ति चंदौसी की शान बढ़ाती है , चंदौसी का एस एम कॉलेज , आर आर के स्कूल , ओ पी जी एम स्कूल , बी एम जी स्कूल , सिल्वर स्टोन स्कूल , किडजी प्ले स्कूल और ए एम वर्ड स्कूल और भी बहुत से स्कूल चंदौसी में प्रसिद्द है । आवास विकास में , गणेश कालोनी , विकास नगर , अंबेपुरम कालोनी , संभल गेट , ब्रहम बाज़ार में , शक्ति नगर में ट्यूशन के अच्छे टीचर अपनी कोचिंग संस्थान चलाते हैं , हॉस्पिटल फैसिलिटी अच्छी मिलना , चंदौसी शहर को समय के बाद विकसित किया जा रहा है , चंदौसी में तिब्बती बाज़ार एस एम कॉलेज रोड पर लगना बाहर से आए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया करते हैं ।
चंदौसी शहर में आपको हर एक गली , चौराहे , तिराहे पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर मंदिर देखने को मिलेंगे , मौलागढ़ का देवी का मंदिर , शिव मंदिर ।
रामबाग पर स्थित मंदिर , सीता आश्रम पर स्थित मंदिर , ब्रह्म देव का मंदिर ,  रामबाग पर वेणु गोपाल का मंदिर , लोगो के मन को अत्यंत शांति प्रदान करता है । सभी धर्मो के त्योहार का साथ में मिलकर बनाना लोगो के दिल में एकता जागृत करता है ।
 कभी छोटा सा शहर  अब तरककी की और है , जिसमें बहुत लोगो का हाथ है ।

यह था मेरा छोटा शहर 

7 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...