दोस्तो मेरा छोटा सा शहर मुरादाबाद से कुछ किलोमीटर दूर स्थित चंदौसी है , मेरे छोटे से शहर में आपको एक से बढ़कर एक चीज उपलब्ध होगी , चंदौसी वैसे मिनी वृंदावन , चांदसी के नाम से भी प्रसिद्ध है , हमारी चंदौसी में मैंथा का , सिंग का कारोबार होता है , चंदौसी में उत्तर प्रदेश का बड़ा रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज है , हर साल लगने वाला गणेश चोथ का मेला बहुत प्रसिद्ध है , भारत के कई राज्यों से लोग यह मेला देखने आते हैं , यह सबसे पहले मेला मुंबई में शुरू हुआ , उसके बाद यह मेला चंदौसी में लगा , 52 साल से लग रहे इस मेले की पहचान भारत वर्ष में अपनी एक अलग पहचान लिए हुए है , इस मेले में मौत का कुआं , मौत की छलांग , सर्कस , दूर दूर से आए व्यापारी मेले की शान बढ़ते है । मौत का कुआं इसमें अपना प्रदर्शन दिखाने वाले कलाकार अपनी प्रदर्शन से सबको आश्चर्य कर देने वाले करतब दिखाते हैं , जिससे मौत के कुए में सबके चेहरों पर हंसी आती है , कलाकार इसमें अपनी जान हथेली पर रखकर प्रदर्शन किया करते हैं , कभी कभी इनके करतब से डर लगता है तो अचानक से खुशी ।
मौत की छलांग मेला खत्म हो जाने के बाद 3 दिन लगातार होती है , जिसको देखने के लिए चंदौसी के सभी नागरिक आते है । चंदौसी में 140 फीट ऊंची नृत्य करती गणेश मूर्ति है, जिसका नाम गिनीज बुक में दर्ज है , यह मूर्ति चंदौसी की शान बढ़ाती है , चंदौसी का एस एम कॉलेज , आर आर के स्कूल , ओ पी जी एम स्कूल , बी एम जी स्कूल , सिल्वर स्टोन स्कूल , किडजी प्ले स्कूल और ए एम वर्ड स्कूल और भी बहुत से स्कूल चंदौसी में प्रसिद्द है । आवास विकास में , गणेश कालोनी , विकास नगर , अंबेपुरम कालोनी , संभल गेट , ब्रहम बाज़ार में , शक्ति नगर में ट्यूशन के अच्छे टीचर अपनी कोचिंग संस्थान चलाते हैं , हॉस्पिटल फैसिलिटी अच्छी मिलना , चंदौसी शहर को समय के बाद विकसित किया जा रहा है , चंदौसी में तिब्बती बाज़ार एस एम कॉलेज रोड पर लगना बाहर से आए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया करते हैं ।
चंदौसी शहर में आपको हर एक गली , चौराहे , तिराहे पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर मंदिर देखने को मिलेंगे , मौलागढ़ का देवी का मंदिर , शिव मंदिर ।
रामबाग पर स्थित मंदिर , सीता आश्रम पर स्थित मंदिर , ब्रह्म देव का मंदिर , रामबाग पर वेणु गोपाल का मंदिर , लोगो के मन को अत्यंत शांति प्रदान करता है । सभी धर्मो के त्योहार का साथ में मिलकर बनाना लोगो के दिल में एकता जागृत करता है ।
कभी छोटा सा शहर अब तरककी की और है , जिसमें बहुत लोगो का हाथ है ।
यह था मेरा छोटा शहर
Nice
ReplyDeleteThank You
DeleteKya bat hai
ReplyDeleteHnji
Delete☺️☺️
ReplyDelete🙂🙂🙂🙂
ReplyDelete❤️
Delete