Monday, June 14, 2021

कैसे जल्दी उठे

 कैसे जल्दी उठे ?

सुबह जल्दी उठना स्वाभाविक रूप से सभी की परेशानी बन गई है 

सुबह जल्दी उठ कर काम पर कैसे जाए , बच्चे सुबह जल्दी उठ के स्कूल कैसे जाए । 

आज मैं क्षमा रस्तौगी आपको कुछ टिप्स बताओगी जिसकी हेल्प से आप जल्दी उठ सकते हैं ।

जल्दी सोए ।

जैसा आप सब जानते हैं , हम अच्छी नींद लेंगे तभी हम अगले दिन उठ सकते हैं , रात में अच्छी नींद के लिए आपको रात में एक ग्लास गुनगुना दूध पीना शुरू कर देना चाहिए । दूध पीने के बाद आपको फोन अपने से दूर रख कर सोनेे के लिए जाना चाहिए, जल्दी सोनेे के लिए  कमरे में अंधेरा कर देना चाहिए ।

कमरे का वातावरण ।

कमरे की दीवारों का रंग हल्का रखना चाहिए , हल्के रंग आंखो को आराम देते हैं , जिससे नींद अच्छी आती हैं। कमरे में शांत वातावरण होना चाहिए ।


सोने से पहले आपको बुक्स पढ़नी चाहिए , जिससे आपको जल्दी नींद आए। 

शुरू में अलार्म घड़ी लगा कर सोने से आप बाद में खुद अपने आप से जल्दी उठ पाएंगे ।

सुबह उठ कर व्यायाम करना चाहिए ।

रात में सोने से 1 घंटे पहले ही फोन अपने से दूर कर देना चाहिए ।

रात में फोन पर वीडियो , गेम , मूवीज , और बात करने से बचना चाहिए ।

रात में 7 से 8 बजे के बीच में खाना खा लेना चाहिए ,

खाना खाने के बाद आपको कुछ देर टहलना चाहिए ।

खाना खाने के बाद वाली कुछ एक्सरसाइज कर कर सकतें है ।

बिस्तर साफ सुथरा होना चाहिए जिससे अच्छी नींद आए ।

सुबह की रोशनी तथा ताजी हवा आपके कमरे में आनी चाहिए जिससे आप जल्दी उठ सकते है ।

कमरे में पूर्व दिशा की ओर खिड़की जरूर होनी चाहिए ।

कमरे में हल्के रंग का इस्तेमाल किया गया हो ।


Follow me on blog 👇

kshmarastogi460.blogspot.com 

यह थी मेरी कुछ टिप्स ।


               Thank You


#kshmarastogi

#kshmarastogi460.blogspot.com

#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow

#novacollegelucknow

#lucknowdiaries

#chandausibloggergirl

#chandausi

#sambhal

#moradabad


3 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...