कैसे जल्दी उठे ?
सुबह जल्दी उठना स्वाभाविक रूप से सभी की परेशानी बन गई है
सुबह जल्दी उठ कर काम पर कैसे जाए , बच्चे सुबह जल्दी उठ के स्कूल कैसे जाए ।
आज मैं क्षमा रस्तौगी आपको कुछ टिप्स बताओगी जिसकी हेल्प से आप जल्दी उठ सकते हैं ।
जल्दी सोए ।
जैसा आप सब जानते हैं , हम अच्छी नींद लेंगे तभी हम अगले दिन उठ सकते हैं , रात में अच्छी नींद के लिए आपको रात में एक ग्लास गुनगुना दूध पीना शुरू कर देना चाहिए । दूध पीने के बाद आपको फोन अपने से दूर रख कर सोनेे के लिए जाना चाहिए, जल्दी सोनेे के लिए कमरे में अंधेरा कर देना चाहिए ।
कमरे का वातावरण ।
कमरे की दीवारों का रंग हल्का रखना चाहिए , हल्के रंग आंखो को आराम देते हैं , जिससे नींद अच्छी आती हैं। कमरे में शांत वातावरण होना चाहिए ।
सोने से पहले आपको बुक्स पढ़नी चाहिए , जिससे आपको जल्दी नींद आए।
शुरू में अलार्म घड़ी लगा कर सोने से आप बाद में खुद अपने आप से जल्दी उठ पाएंगे ।
सुबह उठ कर व्यायाम करना चाहिए ।
रात में सोने से 1 घंटे पहले ही फोन अपने से दूर कर देना चाहिए ।
रात में फोन पर वीडियो , गेम , मूवीज , और बात करने से बचना चाहिए ।
रात में 7 से 8 बजे के बीच में खाना खा लेना चाहिए ,
खाना खाने के बाद आपको कुछ देर टहलना चाहिए ।
खाना खाने के बाद वाली कुछ एक्सरसाइज कर कर सकतें है ।
बिस्तर साफ सुथरा होना चाहिए जिससे अच्छी नींद आए ।
सुबह की रोशनी तथा ताजी हवा आपके कमरे में आनी चाहिए जिससे आप जल्दी उठ सकते है ।
कमरे में पूर्व दिशा की ओर खिड़की जरूर होनी चाहिए ।
कमरे में हल्के रंग का इस्तेमाल किया गया हो ।
Follow me on blog 👇
यह थी मेरी कुछ टिप्स ।
Thank You
#kshmarastogi
#kshmarastogi460.blogspot.com
#novainstituteofnursingandparamedicalscienceslucknow
#novacollegelucknow
#lucknowdiaries
#chandausibloggergirl
#chandausi
#sambhal
#moradabad
😂😂😂🥂
ReplyDeleteGud step but girl k liye achha h
ReplyDeleteKyu boys ke liye acha ni h
Delete