Friday, August 27, 2021

Love Poetry

 मिले थे जब हम पहली बार , तुम सबसे पहले करीब आए थे ,

तुम्हें मैं अच्छी लगती थी या नहीं , यह सिर्फ तुम ही जानते थे , 

सबसे पहले करीब तुम ही आए थे , 

तुम्हे मेरे साथ वक्त बिताना अच्छा लगता था या नहीं यह तुम ही जानते थे , 

मुझे तुम्हारे साथ वक्त बिताना पसंद था , इसलिए तुम्हे बुलाती थी ,

तुम मेरे लिए बाइक से कोसों दूर से आते थे , फिर साथ बैठा कर घुमाया भी करते थे ,

हम दोनो को साथ बाइक पर बैठ कर घूमना पसंद था ,

छोटी छोटी बातों में लड़ाइयां हुआ करती थीं , तुम बड़ी आसानी से मना लिया करते थे ,

लड़ाइयों में तुम्हारे दोस्तो का बोलना और हमारी लड़ाई शांत करवाना ,

फिर साथ मिलकर यूं रेस्तरां में एक प्लेट में खाना ,

थोड़ी हिजक तुम्हे थी , थोड़ी हिजक मुझे थी ,

शर्म से एक दूसरो  से जो बात करनी हुआ करती थीं , ना हो पाती थी ,

तुम मेरे बोलने का इंतजार करते , मैं तुम्हारे बात शुरू करने का इंतजार ,

यूं हमारी बात ना हों पाती थी , घर पहुंच कर मैसेज करते , बात क्यूं नही करते , 

तुम रूठ जाते , थोड़ा मैं रूठ जाती ,

यूं बातो ही बातो मे तुम्हारा मुझे वादा करना , कभी साथ न छोड़ने का ,

तुम्हारी बातो को सच मान , उन वादों पर यकीन करना , 

था कुछ ऐसा जो जोड़े रखता मुझे तुमसे ,

जितनी भी हो लड़ाई , रहना सिर्फ तुमसे जुड़े रहना ,


है बदल सा गया अब कुछ , यूं अब पहली जैसी बात ना रही ,

पहली हुआ करती घंटो बातें , अब नही हुआ करती बातें ,

नही रही पहली जैसी कोई बात , ना रहे पहले जैसे जज़्बात ,

अब ना रहा तुम्हारी किसी बात पर भरोसा ,

तुम कर दिए कुछ ऐसा , यह दिल होगया चूर – चूर ,

तुम मुझे पसंद करते या नही यह सिर्फ तुम जानते ,

मेरे दूर होने से मुझसे बार बार बात करने का प्रयास करते ,

तुम्हारे हिस्से मे अब मेरी चुप्पी  , मेरे हिस्से में तुमसे मिला दर्द ,

तुम दूर सही लेकिन अब सुकून है , अब तुम्हारी और मेरी लड़ाई नहीं ,

यह दिल भी समझ चुका है , अब तेरे और मेरे रास्ते है अलग ,

हां शुरूवात तुमसे हुई , और खत्म मैं कर रही ,

जानती हो बहुत गलतियां हुई , माफी मांगती सभी गलती की ,

सबसे पहले करीब तुम आए थे , देखो दूर सबसे पहले मैं जा रही हूं ,

देखो मैं अपने दिल को समझा रही हो , तुमसे मैं दूर जा रही हूं ।


           By :- Kshma Rastogi

kshmarastogi460.blogspot.com

#lovepoetry

#novainstituteofnursingandparamedicalsciences

#novacollegelucknow

#chandausibloggergirl

#lucknowcity

#nursestudent

#nursingismypassion

#bloggingforgainextraknowledge




4 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...