Sunday, August 29, 2021

Love Poetry

कुछ अधूरी तस्वीर है , जो पूरी नहीं होती ,
यह कशिश कुछ पुरानी सी है , जो बयां नहीं होती ,
यह तस्वीर अधूरी कभी पूरी नहीं होती ,
यह याद तो है लेकिन स्पष्ट नहीं होती ,
दिल मे है बहुत कुछ लेकिन बताया नही जाता ,
यह तस्वीर जो है यह अधूरे ख्वाब जैसी है ,
कतरा कतरा दिल–दिमाग में घूमती रहती , जुवां पर आती नही ,
हां थोड़ा थोड़ा याद है यह तस्वीर कोई पुरानी याद है ।

     By :- Kshma Rastogi

#novainstituteofnursingandparamedicalsciences 
#novacollegelucknow
#lucknowcity
#bloggergirl
#chandausibloggergirl
#nursestudent
#poetry


2 comments:

Love Poetry

प्यार में मिलना बिछड़ना लगा रहता है, लेकिन उस प्यार को बनाए रखना मुश्किल होता है, प्यार में अक्सर वादे निभाए भी नही जाते है, ओर प्यार में अक...